प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज, कहा था - 'मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?'

By: Pinki Thu, 09 Mar 2023 12:04:03

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज, कहा था - 'मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?'

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने आज गुरुवार तड़के अंतिम सांस ली। सतीश कौशिक का जाना सिनेमा जगत के लिए बड़ा नुकसान है। सतीश कौशिक ने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी खूब नाम कमाया। सतीश कौशिक ने फिल्मों में कॉमेडियन और बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट भी काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी। वो हर किरदार में जान फूंक देते थे।

नीना गुप्ता से करना चाहते थे शादी


सतीश कौशिक फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं। कम ही लोग जानते हैं कि सतीश कौशिक ने दिल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बसती थीं। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया था, और वो भी उस वक्त जब वो प्रेग्नेंट थीं।

नीना गुप्ता ने अपनी किताब 'सच कहूं तो' में इस बात का खुलासा किया था। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया था कि सतीश कौशिक उनसे शादी करके मसाबा गुप्ता के पिता बनना चाहते थे। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कुछ ऐसा कहा था, जिसने उनका दिल जीत लिया था।

सतीश कौशिक ने कहा था- 'चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा।'

नीना गुप्ता ने जब ये खुलासा किया था, तो सतीश कौशिक का भी इसपर रिएक्शन आया था। सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीता गुप्ता की काफी तारीफ की थी। सतीश कौशिक ने कहा था कि वो नीना गुप्ता के साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़े होना चाहते थे। वो जिस तरह बिना शादी के बच्चे की अकेले ही परवरिश करती हैं उसकी भी सतीश कौशिक ने काफी सराहना की थी।

सतीश कौशिक ने कहा था- एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके साथ खड़ा होना चाहता था। मैंने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा था कि मैं उनके साथ हूं। मैं उन्हें उस दौरान अकेला महसूस नहीं कराना चाहता था। दिन के आखिर में दोस्त ही सही के लिए खड़े होते हैं। शादी के लिए जब मैंने नीना को प्रपोज किया था तो मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे। ह्यूमर के साथ इज्जत थी। बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहता था, जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो मैंने उन्हें कहा था कि मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?

उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा- यह बहुत ही दोस्ताना जैस्चर था। मेरी आंखों से आंसू आ गए कि देखो, मेरे कैसे फ्रेंड हैं, जिनके दिल में यह बात आई और उन्होंने मुझसे ऐसा कहा। मैं बहुत प्रभावित हो गई, मैं बहुत टच्ड थी। मैंने कहा- थैंक्यू वेरी मच। लेकिन मुझे नहीं लगता इसकी जरूरत पड़ेगी।

सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन दोनों साल 1975 से अभी तक एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। सतीश कौशिक के निधन से पूरा सिनेमा जगत सदमे में है। हर किसी का दिल भारी है। सतीश कौशिक तो चले गए, लेकिन अपने पीछे वो कई खूबसूरत यादें छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़े :

# दो साल के बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश कौशिक, सरोगेसी से बने पिता, पहली फिल्म पिटी तो आने लगे सुसाइड के ख्याल

# अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; अनुपम खेर बोले- तुम्हारे बिना जीवन...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com